गुजरात : कच्छ का रण उत्सव बना पर्यटकों की पहली पसंद, सफेद रण और संस्कृति का अनोखा संगम
कच्छ, 24 नवंबर (आईएएनएस)। कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, यह बिल्कुल सही है। मीलों तक फैला कच्छ का सफेद रण, ऊंट की सवारी, कच्छ विलेज में स्थानीय परंपरा और कच्छी संस्कृति का दीदार और लोकल व्यंजनों का स्वाद। कच्छ के रण उत्सव में देश-विदेश से आए पर्यटकों के लिए काफी कुछ है, तभी तो टूरिस्ट इसकी तारीफ करते नहीं थकते।