सदन में अधिकतम कार्य-दिवस और सार्थक बहस से मजबूत होगा लोकतंत्र: वासुदेव देवनानी (आईएएनएस साक्षात्कार)
लखनऊ, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) के मंच से देशभर की विधानसभाओं के संचालन, अनुशासन और जवाबदेही को लेकर गहन मंथन चल रहा है। इसी सम्मेलन के दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए सदनों का अधिक समय तक चलना, सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और तकनीक का व्यापक उपयोग बेहद जरूरी है।