चौथा टी20: शिवम दुबे की मेहनत पर पानी फिरा, न्यूजीलैंड ने खोला जीत का खाता
खेलक्रिकेटJanuary 28, 2026 10:46 PM

चौथा टी20: शिवम दुबे की मेहनत पर पानी फिरा, न्यूजीलैंड ने खोला जीत का खाता

विशाखापत्तनम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच को अपने नाम किया। बुधवार को कीवी टीम ने भारत के खिलाफ मैच 50 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में आखिरकार जीत का खाता खोला। हालांकि, टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही अपना कब्जा कर चुकी है।

'देश की रक्षा में समर्पित अपने सशस्त्र बलों पर हमें गर्व', बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पर बोले पीएम मोदी

January 29, 2026 10:45 AM

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन का प्रतीक है। इसमें भारत की समृद्ध सैन्य विरासत की शक्ति दिखाई देगी।

16 साल बाद भी वही मोहब्बत, रोया के नाम अदनान सामी का प्यार भरा संदेश

January 29, 2026 9:26 AM

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। गायक और संगीतकार अदनान सामी ने पत्नी रोया सामी खान के साथ 16 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट किया। उन्होंने रोया को अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा बताया। अदनान ने लिखा कि 16 साल पहले जब रोया ने उन्हें 'हां' कहा था, तब से उनकी जिंदगी को असली मकसद और सुकून मिलना शुरू हुआ।

शिवम दुबे बने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय, जानिए टॉप-5 में कौन?

January 28, 2026 11:54 PM

विशाखापत्तनम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने भले ही बुधवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के विरुद्ध चौथा टी20 मैच 50 रन से गंवाया, लेकिन इस मुकाबले में शिवम दुबे की पारी काबिल-ए-तारीफ थी। उन्होंने महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी रही।

January 28, 2026 8:02 PM

India-European Union की ऐतिहासिक Trade Deal, सस्ते होंगे ये सामान!

18 साल का इंतज़ार… लंबी बातचीत… और कई दौर की बैठकों के बाद, आखिरकार भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो गया है। बीते दिन यानी 27 जनवरी को भारत और यूरोपीय संघ ने वो समझौता कर लिया है, जिसे देश के आर्थिक इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड डील माना जा रहा है। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में इस ऐतिहासिक मौके के गवाह बने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और भारत के शीर्ष प्रतिनिधि। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों नेताओं से मुलाकात की और इस डील को भारत के लिए गेम चेंजर करार दिया।#IndiaEUDeal #FreeTradeAgreement #IndiaEUFTA #SastaHogaSamaan #TradeDeal2026 #EconimicBoost #ModiGovernment