जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से रिश्तों पर सख्त कार्रवाई, सरकार ने 5 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से रिश्तों पर सख्त कार्रवाई, सरकार ने 5 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी संबंधों के आरोप में एलजी मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें शिक्षक, लाइनमैन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का एक ड्राइवर भी शामिल है।

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से रिश्तों पर सख्त कार्रवाई, सरकार ने 5 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

January 13, 2026 5:07 PM

जम्मू-कश्मीर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी संबंधों के आरोप में एलजी मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें शिक्षक, लाइनमैन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का एक ड्राइवर भी शामिल है।

विवान शाह ने 'हैप्पी न्यू ईयर' के सेट की यादें कीं साझा, कहा- 'डांस में कमजोर था, लेकिन मेहनत से पाई शाहरुख की तारीफें'

January 13, 2026 4:00 PM

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता विवान शाह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'इक्कीस' के शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा में हैं। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। साथ ही विवान के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है।

डीबी देवधर: वो प्रोफेसर, जो दिग्गज क्रिकेटर्स के आइडल थे

January 13, 2026 4:18 PM

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट के महान प्रशासक और दूरदर्शी व्यक्तित्व के डीबी देवधर को भारतीय क्रिकेट का 'ग्रैंड ओल्ड मैन' कहा जाता है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के विकास में अहम योगदान दिया।

January 12, 2026 11:24 PM

Jammu-Kashmir में मिला संदिग्ध Pakistani गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट!

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। दरअसल, कठुआ जिले के राजबाग इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह गुब्बारा खुले इलाके में देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इस गुब्बारे के जरिए क्या भेजा गया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं। यह भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है और इसका मकसद क्या था।#JammuKashmir #PakistaniBalloon #BorderSecurity #Kathua #Rajbagh #SecurityAlert #Pakistan #NationalSecurity #SuspiciousObject #IndianArmy #SecurityAgencies #BSF