रिकॉर्ड आईपीओ फंडिंग से मजबूत हुआ 'विकसित भारत' का सपना: डॉ. रंजीत मेहता (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
गोवा, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। वर्ष 2025 में अब तक 365 से अधिक आईपीओ के जरिए करीब 1.95 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए हैं, जो निवेशकों के मजबूत भरोसे और देश की स्थिर आर्थिक नीतियों को दर्शाता है। केंद्र सरकार के नेतृत्व में किए गए आर्थिक सुधारों, रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और भारत के एक भरोसेमंद ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब के रूप में उभरने पर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ. रंजीत मेहता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से विशेष बातचीत की। यहां पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश।