मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन : पीएम मोदी

मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन : पीएम मोदी

मालदा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मालदा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को विकास की नई दिशा देने वाले कई अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी शामिल है, जिसको पीएम ने हरी झंडी दिखाई।

अमेरिकी टैरिफ से कोयंबटूर-तिरुपुर उद्योगों पर संकट; गईं हजारों नौकरियां, निर्यात में भारी गिरावट

January 17, 2026 3:58 PM

चेन्नई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। कभी भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में से एक रहे कोयंबटूर और तिरुपुर इस समय अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर भारी टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद यहां की फैक्ट्रियों, कामगारों और निर्यात पर गहरा असर पड़ा है।

टाइपराइटर सेल्समैन से संगीत के शिखर तक: केएल को लता और किशोर ने भी माना 'गुरु

January 17, 2026 3:03 PM

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। कुंदन लाल सहगल को भारतीय सिनेमा का पहला 'सुपरस्टार' कहा जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि केएल सहगल के होने मात्र से फिल्में सुपरहिट हो जाती थीं। आज जब हम संगीत की दुनिया में 'मेलोडी' की बात करते हैं, तो उसकी नींव रखने वाले शख्स भी कुंदन लाल सहगल ही थे।

साई ने 26 खेलों में 323 सहायक कोच पद के लिए मांगे आवेदन

January 17, 2026 3:29 PM

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कोचिंग और एथलीट सपोर्ट में भारत के मानव संसाधन को मजबूत करने के लिए कई खेलों में नियमित तौर पर सहायक कोच की सीधी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की है। इसके तहत साई ने शुक्रवार को 26 खेलों में 323 सहायक कोच के पदों को भरने के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से आवेदन मांगे।

January 16, 2026 11:32 PM

माघ मेले में किन्नर अखाड़े का पट्टाभिषेक, कई संत बने महामंडलेश्वर!

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान आस्था और सनातन परंपरा का अनोखा दृश्य देखने को मिला। संगम की रेती पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कई किन्नर संतों का विधिवत पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया। इस धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया से आए साधु-संत और श्रद्धालु मौजूद रहे। पट्टाभिषेक का उद्देश्य सनातन धर्म को सशक्त बनाना और उसके मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना बताया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर और प्रयागराज महामंडलेश्वर ने ए.आर. रहमान के बयान और किन्नर अखाड़े में फाड़ से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।#MaghMela #Prayagraj #KinnarAkhada #Pattabhishek #MahantMandaleshwar #SanatanDharma #Sangam #ReligiousNews