पीएम मोदी मंगलवार को जाएंगे अयोध्या, ध्वजारोहण समारोह के बनेंगे गवाह
राष्ट्रीयNovember 24, 2025 9:37 PM

पीएम मोदी मंगलवार को जाएंगे अयोध्या, ध्वजारोहण समारोह के बनेंगे गवाह

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दर्शन करेंगे। यह देश के सामाजिक-सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण अवसर है।

क्या आपने कभी भिंडी का पानी पिया है? फायदे जानकर कर देंगे शुरू

November 24, 2025 10:02 PM

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भिंडी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, सेहत के लिए भी उतनी ही फायदेमंद होती है। इसका पानी भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है। रोज सुबह खाली पेट भिंडी का पानी पीना पेट और पाचन को बेहतर बनाता है, भूख नियंत्रित रखता है, ब्लड शुगर को स्थिर करता है, त्वचा को हेल्दी बनाता है और ऊर्जा को लंबे समय तक बनाए रखता है।

महाभारत की 'द्रौपदी' : रूपा गांगुली ने एक ही टेक में किया 'चीरहरण' का सीन पूरा, शूट के बाद फूट-फूट कर रोने लगी

November 24, 2025 10:09 PM

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेत्री रूपा गांगुली ने मेहनत और प्रतिभा से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अपने किरदारों में इतनी जान डाल दी कि लोग उन्हें हमेशा याद रखते हैं। खासकर बी.आर. चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' में निभाया गया उनका द्रौपदी का किरदार आज भी दर्शकों के बीच ताजा है।

'मिनी ब्राजील' के नाम से मशहूर 'विचारपुर गांव' पहुंचे जर्मन कोच डाइटमार, फुटबॉल के प्रति जुनून से प्रभावित

November 24, 2025 8:01 PM

शहडोल, 24 नवंबर (आईएएनएस)। जर्मनी के मशहूर फुटबॉल कोच डाइटमार बेयर्सडॉर्फर 'मिनी ब्राजील' के नाम से मशहूर विचारपुर गांव पहुंचे। इस दौरान बियर्सडोर्फ ने गांव में पीढ़ियों से चली आ रही फुटबॉल की परंपरा, यहां के युवाओं का जुनून और खेल के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को महसूस किया।

November 24, 2025 2:06 PM

राम मंदिर के बाहर दिखा दिव्य नज़ारा | 25 नवंबर के लिए तैयार अयोध्या

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले विशेष ध्वजारोहण समारोह की तैयारियाँ पूरे उत्साह से चल रही हैं। मंदिर परिसर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर सुंदरता और स्वच्छता के साथ तैयारी की जा रही है। सड़क को झाड़ू लगाकर, धुलकर और साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। सफाई कर्मियों और प्रशासन की टीमें लगातार यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि रामलला के दरबार जाने वाले हर भक्त को एक निर्बाध और सुगम मार्ग मिले। सड़कों पर STOP का निशान और अन्य व्यवस्थागत मार्किंग भी बनाई जा रही है, ताकि बढ़ती भीड़ के बीच यातायात और श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुचारू रखा जा सके। हर ओर एक ही भावना—प्रभु श्रीराम के स्वागत की तैयारी, भक्ति का रंग और सेवा का समर्पण। मंदिर के प्रवेश द्वार और मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर भी लगाए गए हैं, जो इस ऐतिहासिक अवसर की महत्ता का संकेत देते हैं। राम मंदिर के भव्य निर्माण से लेकर इस ध्वजारोहण समारोह तक, अयोध्या एक नए अध्याय की ओर बढ़ रही है।#ayodhya #ayodhyarammandir #pmmodi #uttarpradesh #cmyogi #yogiadityanath