बिहार में टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड, 225 सीटों पर होगी एनडीए की जीत : संजय जायसवाल
बेतिया, 8 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि औरंगाबाद से लेकर सहरसा और चंपारण तक जनता में जो उत्साह इस बार दिख रहा है, वो अभूतपूर्व है। एनडीए सरकार ने बिहार की जनता के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं, उनका असर साफ नजर आ रहा है। जनता ने मन बना लिया है कि इस बार रिकॉर्ड मतों से एनडीए को जिताना है।