रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी की वार्ता भारत का संतुलित कदम: लिसा कर्टिस

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी की वार्ता भारत का संतुलित कदम: लिसा कर्टिस

वाशिंगटन, 6 दिसंबर (आईएएनएस): व्हाइट हाउस की पूर्व दक्षिण एशिया अधिकारी लिसा कर्टिस ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत का भारत का निर्णय मॉस्को और वाशिंगटन के साथ अपने संबंधों को संतुलित करने का सोच समझा प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब व्यापार शुल्क और नीतिगत बदलाव को लेकर अमेरिका-भारत संबंधों में तनाव है।

भारत में पिछले 11 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग 6 गुना बढ़ी

December 6, 2025 12:23 PM

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद में हाल ही में दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 11 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में 6 गुना विस्तार हुआ है, जो कि 2014-15 के 1.9 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2024-25 11.32 लाक करोड़ रुपए हो गई है।

पीएम मोदी मौजूदा समय के जियो पॉलिटिक्स में सबसे प्रभावशाली नेता: अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन

December 6, 2025 9:16 AM

वॉशिंगटन, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अफ्रीकी-अमेरिकी सिंगर और लंबे समय से भारत की प्रशंसक मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज की भू-राजनीति में सबसे प्रभावशाली और सबसे महत्वपूर्ण नेता बताया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में इस हफ्ते हुई प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक ने भारत की वैश्विक स्थिति को ज्यादा मजबूत किया है।

233 गेंद पर 58 रन, गेंदबाज केमार रोच ने अपनी बल्लेबाजी से टाली वेस्टइंडीज की हार

December 6, 2025 12:49 PM

क्राइस्टचर्च, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में शनिवार पांचवां दिन था। टेस्ट बचाने के लिए संघर्ष कर रही वेस्टइंडीज को शाई होप और विकेटकीपर टेविन इमलेच के रूप में पहले सेशन में ही दो झटके लगे। इन दो विकेटों के बाद वेस्टइंडीज की हार तय लग रही थी, लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे केमार रोच के इरादे बिल्कुल अलग थे। गेंदबाजी के लिए मशहूर रोच ने अपनी यादगार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के लिए मैच ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई।

December 5, 2025 11:19 PM

Indigo Flight Crisis: 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन!

देशभर में इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने का असर अब सीधे यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। शुक्रवार को सभी प्रमुख एयरलाइंस के घरेलू रूट्स पर टिकटों के दाम आसमान छूने लगे। दिल्ली से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की एक स्टॉप वाली फ्लाइट का किराया 1 लाख रुपए से ऊपर पहुंच गया। जबकि इसी रूट पर अकासा एयर का किराया 39 हजार रुपए तक रहा, दिल्ली–मुंबई के लिए एयर इंडिया की टिकट 60 हजार रुपए, चेन्नई–दिल्ली रूट में एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 41 हजार, जबकि स्पाइसजेट का टिकट 69 हजार रुपए तक बेचा गया, हैदराबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के किराए भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं। हैदराबाद–दिल्ली रूट में एयर इंडिया की टिकट 87 हजार रुपए तक पहुंच गई। जबकि हैदराबाद–मुंबई के लिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस 41 हजार और 36 हजार रुपए से ऊपर चार्ज कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि तक रद्द रहेंगी।#IndiGoFlights #IndiGoCancellations #FlightDelays #IndigoFlightCrisis #FlightCancellation #AirfareHike #AviationNews #TravelAlert