गुजरात: डांग जिले में महिला सशक्तीकरण मेले का आयोजन, विधायक ने की पर्यटकों से की ये अपील
डांग, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी 'आह्वान' पर गुजरात के डांग जिले में रविवार को 'वोकल फॉर लोकल' और 'हर घर स्वदेशी' अभियान के तहत महिला सशक्तीकरण मेले का आयोजन किया गया। इसका आयोजन ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किया गया है। यह मेला तीन दिनों तक चलेगा। इस मेले में स्वदेशी उत्पादों के 60 से अधिक स्टॉलों के साथ-साथ स्थानीय समूहों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।