दिव्या स्पंदना (राम्या): कन्नड़ सिनेमा की स्टार, जिन्होंने संसद तक का सफर किया तय
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। साल 2013 में कर्नाटक के मांड्या के चुनावी मैदान की भीड़ में एक चेहरा सामने आया था, जो राजनीतिक तपस्या से नहीं, बल्कि पर्दे की चमक से आया था। वह थीं राम्या, जिन्हें उनके आधिकारिक नाम दिव्या स्पंदना से भी जाना जाता है।