बप्पी लहरी के म्यूजिक के जरिए भारतीय व कोरियाई फैंस को करीब लाना चाहते हैं औरा
(02 जून, 2023)
मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। के-पॉप सिंगर औरा, जिन्होंने हाल ही में बप्पी लाहिड़ी के कल्ट क्लासिक 'जिमी जिमी' का अपना वर्जन जारी किया है, ने साझा किया है कि वह सहयोग से ज्यादा इंडो-कोरियन प्रोजेक्ट्स करना चाहते है और बप्पी लाहिड़ी के कार्यों के माध्यम से दर्शकों के एक नए सेट को तैयार करना चाहते हैं।