गायक शेखर रवजियानी ने अपना इंडी रिकॉर्ड लेबल किया लॉन्च
(31 जनवरी, 2023)
मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। 2 दशकों से अधिक के करियर के साथ, संगीतकार-गायक शेखर रवजियानी, मेगा-हिट 'पठान' के संगीत की सफलता से खुश होकर, अपना इंडी रिकॉर्ड लेबल 'गरुड़ संगीत' लॉन्च किया है।