पाकिस्तान में महंगाई दर 38 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर
(02 जून, 2023)
इस्लामाबाद, 2 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में उपभोक्ता मूल्य आधारित मुद्रास्फीति (खुदरा महंगाई) की दर 38 प्रतिशत के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाने-पीने की वस्तुओं, मकान किराया, बिजली और गैस बिल और परिवहन सेवाओं की आसमान छूती कीमतों के कारण महंगाई दर में यह जबरदस्त तेजी देखी गई है।