इथियोपिया में बढ़ रहा भारत का प्रभाव, पीएम मोदी की यात्रा से रिश्तों को मिलेगी नई दिशा
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत धीरे-धीरे एक वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक ताकत के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह और भी मजबूत हो रहा है। ऐसे में इथियोपिया में रहने वाले भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी की आगामी यात्रा को द्विपक्षीय रिश्तों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना है।