वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट : राजकोट में 11 और 12 जनवरी तक आयोजन, तैयारियां शुरू
राजकोट, 8 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के राजकोट में इस साल की वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जा रही है। इस बड़े आयोजन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति भी हिस्सा लेने राजकोट पहुंचेंगे। ऐसे में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट को लेकर राजकोट के मारवाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में तैयारियां तेजी से चल रही हैं।