गांधीनगर : सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की छठी गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न

गांधीनर : सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की छठी गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न

गांधीनगर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (एसओयू) को देखने देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए पर्याप्त निवास सुविधाओं के विकास का कार्य तेजी और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की छठी गवर्निंग बॉडी की बैठक में इस संबंध में विस्तृत चर्चा और परामर्श किया गया।

यह ट्रस्ट गुजरात सरकार द्वारा सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 और बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1950 के तहत स्थापित एक स्वायत्त संस्था है। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण करना और उनकी याद में विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों को संचालित करना है।

इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 10 सदस्यों की गवर्निंग बॉडी का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य सचिव, सरदार सरोवर नर्मदा निगम के अध्यक्ष, वित्त विभाग, शहरी विकास विभाग, वन-पर्यावरण विभाग, सड़क-भवन विभाग और सरदार सरोवर नर्मदा निगम के एमडी सहित वरिष्ठ सचिवों को शामिल किया गया है।

एसओयू परिसर को और अधिक आकर्षक पर्यटन स्थल बनाने हेतु उसके आसपास के पहाड़ों पर ट्रैकिंग ट्रेल, वॉक-वे, हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट और प्रवेश द्वार के पास सरदार सरोवर डैम की प्रतिकृति स्थापित करने जैसे प्रस्तावों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित अरोड़ा ने बैठक में कार्यसूची एवं एसओयू में चल रहे विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के रखरखाव और प्रबंधन के लिए भविष्य में इन-हाउस क्षमता विकास हेतु संस्थागत ढांचे की स्थापना पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया।

इस बैठक में मुख्य सचिव पंकज जोशी, सरदार सरोवर नर्मदा निगम के अध्यक्ष मुकेश पुरी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव टी. नटराज, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव थेन्नारसन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अवंतिका सिंह और सड़क-भवन विभाग के सचिव प्रभात पटेलिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

--आईएएनएस

एसके/एबीएम