लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
खेलक्रिकेटJuly 14, 2025 9:49 PM

लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

लॉर्ड्स, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई।

शहीदी दिवस पर फातिहा पढ़ने से रोकने के मामले में राजनीति तेज, उमर अब्दुल्ला के समर्थन में उतरे कई विपक्षी नेता

July 14, 2025 9:44 PM

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर के नक्शबंद साहिब कब्रिस्तान में कब्रों पर फातिहा पढ़ने और फूल चढ़ाने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उनके यहां पहुंचने के दौरान हंगामा भी हुआ।

बर्थडे स्पेशल : बिना मंच और टिकट के सीधे दिलों तक पहुंचने वाले कलाकार बादल सरकार

July 14, 2025 6:55 PM

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हर कलाकार का एक सपना होता है कि उसकी कला लोगों तक पहुंचे, लोग उससे जुड़ें और कुछ नया सोचें। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ़ मंच पर अभिनय नहीं करते, बल्कि समाज की सोच बदलते हैं। बादल सरकार ऐसे ही एक कलाकार थे। उन्होंने रंगमंच को आम लोगों के बीच ले जाकर यह दिखा दिया कि नाटक सिर्फ़ किसी हॉल या टिकट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जरिया है— लोगों से जुड़ने का, उन्हें सोचने पर मजबूर करने का और बदलाव लाने का।

  • बर्थडे स्पेशल : संगीत की दुनिया में एक चमकता सितारा, जिनकी आवाज की मिठास ने जीता श्रोताओं का दिल

    July 14, 2025 6:20 PM

    मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। संगीत का जादू हर किसी की जिंदगी में खुशी और मस्ती लेकर आता है। कुछ आवाजें ऐसी होती हैं जो कानों में नहीं, सीधे दिल में उतरती हैं और फिर वहीं बस जाती हैं। ऐसी ही एक जादुई आवाज है रूपाली जग्गा की, जो सहारनपुर की गलियों से निकलकर लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। रूपाली अपनी मेहनत और जुनून के दम पर मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बना रही हैं। इस सफर में उन्होंने कदम-कदम पर संघर्ष और सफलता दोनों देखे हैं।

  • 'गिन्नी वेड्स सनी 2' के जरिए 'ओटीटी एक्टर' का टैग हटाना चाहते हैं अविनाश तिवारी

    July 14, 2025 5:52 PM

    मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अविनाश तिवारी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह 'ओटीटी एक्टर' की पहचान से बाहर आना चाहते हैं और सिनेमा में भी अपनी जगह बनाना चाहते हैं ताकि लोग उन्हें एक 'फिल्म स्टार' के रूप में भी पहचानें।

  • 'चतुर्भाषा तारे' बी. सरोजा देवी का निधन, 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

    July 14, 2025 12:34 PM

    बेंगलुरु, 14 जुलाई (आईएएनएस)। तमिल सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है। इस खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनका जाना एक युग का अंत है। उन्होंने अपने अभिनय से कई पीढ़ियों के दिलों को छुआ और सिनेमा को एक नई पहचान दी। वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं थीं, बल्कि एक प्रेरणा थीं, जिन्होंने चार भाषाओं- तमिल , कन्नड़ , तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर एक मिसाल कायम की।

July 14, 2025 7:52 PM

Sawan के पहले Somwar शिव भक्ति में लीन दिखीं भोजपुरी स्टार Rani Chatterjee

सावन का पहला सोमवार हमेशा से ही भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। यह दिन शिव जी की पूजा और आराधना के लिए समर्पित होता है। इस दिन पर लोग शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाते हैं और अपनी इच्छाओं को पुरा करने की प्रार्थना करते हैं। इसी पवित्र माह के पहले सोमवार को भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद सुंदर और भक्ति से भरी फोटो शेयर की है। इस फोटो में रानी चटर्जी शिवलिंग को बड़ी श्रद्धा से हाथों में उठाए दिख रही हैं। फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। 

लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

July 14, 2025 9:49 PM

लॉर्ड्स, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई।

  • मोनांक पटेल : रेस्टोरेंट चलाने वाला भारतीय मूल का क्रिकेटर, जो बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान

    July 14, 2025 7:11 PM

    नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेट सुपर पावर भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को लेकर एक अलग ही पैशन है। एक ऐसा देश, जहां यह खेल धर्म की तरह भी पूजा गया और आज पेशेवर स्तर पर नई ऊंचाई हासिल कर चुका है। क्रिकेट को लेकर भारत जैसी प्रतिस्पर्धा कहीं और नहीं है। इस प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं का कई बार देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना अधूरा रह जाता है। हालांकि क्रिकेट की ऐसी जुनूनी प्रतिभाएं कई बार अपना रास्ता खुद बना लेती हैं और किसी अन्य मंच पर अपनी चमक बिखरेती हैं। अमेरिका में भारत की ऐसी ही एक प्रतिभा अपना ढंका बजा रही है जिनका नाम है- मोनांक पटेल।

  • हैप्पी बर्थडे : छोटे-से करियर में बड़ी पहचान बनाने वाले 'ब्रदर ऑफ मिस्टर क्रिकेट'

    July 14, 2025 2:50 PM

    नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। डेविड हसी ऑस्ट्रेलिया के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनको शुरुआती पहचान माइकल हसी के भाई के तौर पर मिली थी। 'मिस्टर क्रिकेट' के नाम से मशहूर माइकल हसी अपने करियर में वनडे क्रिकेट में फिनिशिंग के मायनों को बदल चुके हैं। उन्हें बहुत ऊंचे स्तर के क्रिकेटर के तौर पर आंका जाता था। इस पृष्ठभूमि में डेविड हसी का आगमन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में हुआ था। 'ब्रदर ऑफ मिस्टर क्रिकेट' कहलाने वाले डेविड ने जल्द ही खुद की पहचान बनाई और अपनी इनोवेटिव स्टाइल से बल्लेबाजी को नया आयाम दिया। आज डेविड हसी की गिनती ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में होती है।

  • अगर बल्लेबाज विकेट पर टिके, तो हम मैच जीत सकते हैं : मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी

    July 14, 2025 11:09 AM

    मुरादाबाद, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। भारत को अंतिम दिन 135 रन की दरकार है। उसके पास छह विकेट शेष हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक अगर बल्लेबाज विकेट पर टिक जाते हैं, तो मेहमान टीम मैच जीत सकती है। इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है।