अगले स्टीवन स्पीलबर्ग, जेके राउलिंग भारत में कहीं मौजूद : शरद देवराजन
मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 3 के निर्माता शरद देवराजन भारत के अद्वितीय कहानीकारों को सामने लाने के मिशन पर हैं जो अमेरिकी और जापानी रचनाओं की प्रतिभा से मेल खाने वाले महाकाव्य बना रहे हैं।