'बिग बॉस 17': भावुक हुईं जिग्ना वोरा, घर की जिम्मेदारियों को लेकर मुनव्वर और फिरोजा आमने-सामने
मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 17' के नए सीजन ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। अब मुनव्वर फारुकी और फिरोजा खान के बीच तीखी झड़प घर में छाई रही। शो में जिग्ना वोरा की उपस्थिति में एक भावनात्मक क्षण भी सामने आया।