हितेन तेजवानी ने कश्मीर में शूटिंग के अनुभव को किया साझा, कहा- 'यहां कुछ अलग है'
श्रीनगर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक, हितेन तेजवानी रोमांटिक ड्रामा 'पश्मीना : धागे मोहब्बत के' में नजर आएंगे। उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की और कश्मीर में शूटिंग के अनुभव के बारे में बताया।