'केबीसी 15': बिग बी ने 'याराना' के गाने 'सारा जमाना' की शूटिंग के बारे में की बात
नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनएस)। क्विज-आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी 1981 की फिल्म 'याराना' के गाने 'सारा जमाना' की शूटिंग के बारे में एक किस्सा साझा किया। अभिनेता ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने जो चमकती हुई पोशाक पहनी थी, वह उनका विचार था।