'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' में अपने प्यार ध्रुव के लिए वल्लभगढ़ लौट आएगी तारा
मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन शो 'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' में ध्रुव का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता ईशान धवन ने शो के आगामी एपिसोड के बारे में बताया। शो में तारा अभी भी अपने पिता की मृत्यु से आहत है। वह ध्रुव के प्रति सावधान है क्योंकि उन्हें लगता है कि उसके पिता के साथ जो हुआ वह उससे जुड़े हुए हैं।