इज़राइल गाजा पर आक्रमण कर कब्जा तो कर सकता है, लेकिन आगे की राह है कठिन
न्यूयॉर्क, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजराइल ने गाजा पर जमीनी हमला शुरू कर युद्ध का दूसरा चरण शुरू कर दिया है, लेकिन यह दुस्साहस उसके लिए परेशानी बन सकता है। यह उसके लिए बाघ की सवारी करने की भांति है।