अलेक्जेंडर वुकिक, नाओमी ओसाका और चार अन्य को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के लिए वाइल्डकार्ड
ब्रिस्बेन, 27 दिसंबर (आईएएनएस) अलेक्जेंडर वुकिक, रिंकी हिजिकाटा, नाओमी ओसाका, किम्बर्ली बिरेल, अरीना रोडियोनोवा और डारिया सैविले को बुधवार को यहां ब्रिस्बेन इंटरनेशनल 2024 के लिए वाइल्डकार्ड नामित किया गया है।