विंबलडन 2025 : ब्रिटेन के कैश-ग्लासपूल की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल का खिताब
लंदन, 12 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल की जोड़ी ने विंबलडन 2025 के पुरुष युगल का खिताब जीत लिया है। इस जोड़ी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई-डच जोड़ी रिंकी हिजिकाटा और डेविड पेल को 6-2, 7-6 (3) से हराकर खिताब जीता।