ओसाका ने गार्सिया को कतर ओपन के पहले दौर में हराया
दोहा, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व विश्व नंबर 1 नाओमी ओसाका अपनी जीत की राह पर लौट आईं और उन्होंने कतर ओपन, डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट के पहले दौर में नंबर 15 वरीयता प्राप्त कैरोलिन गार्सिया को 7-5, 6-4 से हराया।