यूआईपीएम में शामिल होने के बाद आधुनिक पेंटाथलॉन नए युग में प्रवेश करेगा
जेनेवा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूनियन इंटरनेशनेल डी पेंटाथलॉन मॉडर्न (यूआईपीएम) ने 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र में आधुनिक पेंटाथलॉन को शामिल करने के आईओसी कार्यकारी बोर्ड (ईबी) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए नए युग की घोषणा की।