ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले 'बुख़ार' की चपेट में आए तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी: रिपोर्ट
बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच से पहले पर्याप्त आराम देने की रणनीति के तहत अपने खिलाड़ियों के लिए मंगलवार को प्रशिक्षण स्थगित कर दिया है।