5वें एशियाई पैरा खेलों के लिए प्रतीक चिह्न और स्लोगन लॉन्च
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। एशियाई पैरा गेम्स (एआईएनएजीओसी) की आयोजन समिति ने सोमवार को लोगो और स्लोगन का अनावरण किया, जिसका इस्तेमाल 18-24 अक्टूबर 2026 तक आइची प्रीफेक्चर के नागोया शहर में होने वाले खेलों के लिए किया जाएगा।