44 साल पहले बड़े पर्दे पर आई थी कल्ट फिल्म 'शान', 'शाकाल' के लिए पहली पसंद थे संजीव कुमार
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 1980, शोले का खुमार उतरा नहीं था। गब्बर खलनायकों का चेहरा बन चुका था। ऐसे दौर में ही एक फिल्म रिलीज हुई जिसका खलनायक मुंह दबा कर बोलता था, गंजा था और कुटिल मुस्कान का मालिक था। नाम था शाकाल और मल्टीस्टारर फिल्म थी शान।