रश्मिका मंदाना के लिए बेहद खास है 'महारानी येसुबाई' और 'श्रीवल्ली', बोलीं- ये दोनों किरदार मेरी प्रेरणा
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बताया कि उनके करियर में निभाए दो किरदार बेहद मायने रखते हैं। रश्मिका ने बताया कि 'पुष्पा' में 'श्रीवल्ली' और 'छावा' में 'महारानी येसुबाई' के किरदार ने उन्हें और साहसी बनाया। इन किरदारों ने उन्हें न केवल एक अभिनेत्री के रूप में बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी काफी प्रभावित किया।