पर्दे पर असली हीरो की भूमिका निभाने से मुझे प्रेरणा मिलती है : विक्की कौशल (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस) 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'राजी', 'सरदार उधम' या नवीनतम रिलीज 'सैम बहादुर' करने वाले अभिनेता विक्की कौशल के साथ कुछ ऐसा होता है कि जब वह स्क्रीन पर वर्दी पहनते हैं तो वह अपनी सफलता की कहानी खुद लिखते हैं।