एकतरफा प्यार को बयां करता है अनुव जैन का नया सिंगल ट्रैक 'हुस्न'

अनुव जैन

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। 'मिश्री', 'गुल' और 'बारिशें' जैसे गीत से अपनी पहचान बनाने वाले गायक-गीतकार अनुव जैन ने अपना नया एकल ट्रैक 'हुस्न' लॉन्‍च किया है। यह गीत दिल टूटने के दर्द को बयां करता है।

ट्रैक 'हुस्न' को लेकर अनुव ने कहा, “यह गाना शायद मेरे सबसे खास गानों में से एक होगा। मैं यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि ऐसा क्यों है। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि गीत और कहानी कहने का तरीका इतना परिपक्व है, फिर भी यह इतना वास्तविक और प्रासंगिक है। 'हुस्न' रिश्ते और प्यार की गहराई के बिना बाहरी सुंदरता के बारे में है।''

अपनी मार्मिक कहानी कहने और सूक्ष्म शब्दों के खेल के लिए जाने जाने वाले इस ट्रैक की प्रत्येक लाइन एकतरफा प्यार के दर्द को बयां करती है।

उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से गाना आगे बढ़ता है, एहसास होता है कि उसे अपना प्‍यार कभी नहीं मिल पाएगा।"

उन्‍होंने कहा, ''मुझे आशा है कि इस गीत से लोगों को जो मुख्य सीख मिलेगी वह यह है कि यहां कोई बुरे पात्र नहीं हैं। बस दो लोग अलग-अलग चीजों की तलाश में हैं और दुर्भाग्य से एक व्यक्ति का दिल टूट गया है।''

पंजाब के 28 वर्षीय गायक ने कहा, ''हमने इस भावना को ट्रैक के संगीत वीडियो में भी कैद किया। 'हुस्न' का यह क्षण है जहां संगीत एक तेज आवाज में बहता है और मुझे लगा कि यह गाना कितना अंतरंग है।

--आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम