मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। रेड सी इंटरनेशनल फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एक्ट्रेस शेरोन स्टोन द्वारा प्रतिष्ठित युसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने जॉनी डेप को अपना "स्क्रीन आइडल" बताया और उन्हें "ट्रांसफॉर्मेशन का मास्टर" करार दिया।
रणवीर ने अपने स्पीच में डेप को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा: "वाह! मेरे एक स्क्रीन आइडल घर में हैं। देवियो और सज्जनो, मिस्टर जॉनी डेप। मेरे अच्छे सर, मैंने एडवर्ड सिजरहैंड्स और व्हाट्स ईटिंग गिल्बर्ट ग्रेप के बाद से आपके काम को फॉलो किया है। आपके सामने इस अवॉर्ड को लेकर कितने सम्मान की बात है।"
"आपने अनजाने में मुझे क्राफ्ट के बारे में जो कुछ भी सिखाया है, उसके लिए धन्यवाद सर। मैं आपसे प्रेरित हूं।
उन्होंने डेप के साथ एक तस्वीर भी क्लिक की यह तस्वीर रेड सी फिल्म फेस्टिवल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की गई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर 'सिंघम अगेन' और 'डॉन 3' में नजर आएंगे।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी