जया बच्चन ने फैन को मारा 'धक्का', फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने बताया निंदनीय
मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स को धक्का देती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो पर आम आदमी के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारों की भी प्रतिक्रिया सामने आई। कंगना रनौत ने इसे शर्मनाक कहा, तो फिल्म निर्माता-निर्देशक अशोक पंडित ने जया के इस कृत्य को निंदनीय बताया।