शो 'चांद जलने लगा' नहीं होगा बंद : सोराब बेदी
मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन शो 'चांद जलने लगा' में रौनक का किरदार निभाने वाले अभिनेता सोराब बेदी ने शो बंद होने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, बल्कि शो नए समय पर प्रसारित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि कम टीआरपी रेटिंग के कारण शो बंद हो रहा है।