'एक और द्रोणाचार्य' नाटक ने शंकर शेष को दिलाई थी शोहरत, फिल्म 'दूरियां' के लिए मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘फंदी’, 'एक और द्रोणाचार्य', ‘रक्तबीज’ ये वो नाटक हैं, जिन्हें देशभर में ना केवल खूब सराहा गया, बल्कि इसके लेखक ने भी राष्ट्रीय स्तर पर जमकर वाहवाही बटोरी। हिंदी के प्रसिद्ध नाटककार तथा सिनेमा कथा लेखक शंकर शेष किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।