'शैतानी रस्में' में अपने किरदार कपालिका के लिए मैंने खुद को बेडरूम में भी बंद कर लिया: शेफाली जरीवाला
मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जो अपकमिंग शो 'शैतानी रस्में' से टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं, ने अपने किरदार कपालिका और इंटेंसिव वर्कशॉप्स के बारे में खुलकर बात की है।