बिहार : मां दुर्गा के अनोखे भक्त, नवरात्र में सीने पर 21 कलश रख करते हैं आराधना
पटना, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। शारदीय नवरात्र के दौरान शहर से लेकर गांव तक लोग मां दुर्गा की आराधना में जुटे हैं। इस दौरान भक्त मां शेरावाली को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह से आराधना और साधना में जुटे हैं।