ग्रेटर नोएडा में पानी के बकाया बिल के ब्याज पर 31 जनवरी तक ही मिलेगी 40 फीसदी की छूट
ग्रेटर नोएडा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पानी के बिल के बकाएदारों के लिए ग्रेेटर नोएडा प्राधिकरण की एकमुश्त समाधान योजना 1 जनवरी से लागू है। 31 जनवरी तक ही बकाया धनराशि का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज में 40 फीसदी की राहत मिलेगी। उसके बाद 29 फरवरी तक ब्याज में 30 फीसदी राहत मिलेगी।