प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पीएम मोदी सहित बड़ी हस्तियों का अयोध्या में जमावड़ा
अयोध्या, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए नरेंद्र मोदी के हाथों में पूजा की सामग्री और भगवान का छत्र भी देखा गया। इस दौरान कई दर्जन वाद्य यंत्रों से स्तुति की गई है।