उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से कई हाइवे बंद, मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप
देहरादून/चमोली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में अब मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। 31 जनवरी से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है। बर्फबारी और बारिश से जहां पर्यटकों और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वही लगातार हो रही बर्फबारी के चलते अब सफेद कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं।