अहमदाबाद विमान हादसा: लंदन में बच्चे कर रहे थे इंतजार, लौटते वक्त खुश थी रूपल पटेल, दर्दनाक घटना में गई जान
खेड़ा, 13 जून (आईएएनएस)। अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुए दुखद विमान हादसे से देशवासी स्तब्ध हैं। विमान दुर्घटना के समय उसमें सवार 242 लोगों में गुजरात के खेड़ा जिले के 17 लोग थे। फिलहाल जिले में शोक का माहौल है। 17 मृतकों में उत्तरसंडा की एक महिला रूपल बेन पटेल भी शामिल थीं। लंदन में पति और बच्चे रूपल पटेल के लौटने का इंतजार कर रहे थे।