भारत और मलेशियाई सेना ने शुरू किया एक्सरसाइज 'हरिमाउ शक्ति-2023'
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और मलेशिया की सेना के बीच संयुक्त द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास 'एक्सरसाइज हरिमाउ शक्ति 2023' सोमवार को भारत के उमरोई छावनी में शुरू हुआ। भारत और मलेशिया की सेनाओ के बीच हो रहे इस अभ्यास में ड्रोन, यूएवी और हेलीकॉप्टरों का भी उपयोग किया जाएगा। भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस महत्वपूर्ण अभ्यास में दोनों देश की सीन जंगल, अर्धशहरी, शहरी परिवेश में संयुक्त बलों के नियोजन का पूर्वाभ्यास करेंगी।