उत्तराखंड में भी गोवा और केरल की तर्ज पर पर्यटन पुलिस का गठन जल्द
देहरादून, 27 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड को जल्द पर्यटन पुलिस मिलने वाली है। उत्तराखंड में भी गोवा और केरल की तर्ज पर जल्द ही पर्यटन पुलिस का गठन किया जाएगा। इसके अलावा कुछ और प्रदेशों के पर्यटन पुलिस के ढांचे का अध्ययन भी उत्तराखंड पुलिस कर रही है। इसके बाद शासन को स्थायी पर्यटन पुलिस गठन का प्रस्ताव भेजा जाएगा।