लोकसभा में रंगीन धुएँ के कनस्तर ले जाने के लिए आरोपियों ने जूतों में बनवाई थी विशेष कैविटी: प्राथमिकी
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद पर 2001 में हुए हमले की 22वीं बरसी के मौके पर 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के दो दिन बाद सामने आए प्राथमिकी के विवरण में उल्लेख किया गया है कि उन्होंने लोकसभा में सदन के बीचों-बीच पीला धुआँ फैलाने की योजना बनाई थी।