आईडीएफ ने पूर्वी क्षेत्र को बफर जोन के लिए तैयार करना जारी रखा

आईडीएफ, इजरायल, गाजा

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पूर्वी सीमा पर खान यूनिस, राफा के पूर्वी हिस्से के साथ-साथ मध्य क्षेत्र और गाजा के उत्तरी हिस्से में अधिक आवासीय इमारतों को नष्ट करते हुए तोपखाने गोलाबारी अभियान जारी रखा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ''यह सब पूरे पूर्वी क्षेत्र को साफ करने और इसे बफर जोन के लिए तैयार करने के प्रयासों के अनुरूप है।''

रिपोर्टों में कहा गया है कि इजरायली सेना ने मध्य भाग में अपना अभियान तेज कर दिया है। जिससे लोगों को राफा शहर को खाली करने का आदेश दिया गया है, जहां बड़ी संख्या में विस्थापित फिलिस्तीनी और विस्थापित लोग इस छोटे से क्षेत्र में आते रहते हैं।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यह 2 लाख 60 हजार की मूल आबादी वाला क्षेत्र है। 7 अक्टूबर को एक हमले में हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद इजरायल ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर एक जमीनी आक्रमण शुरू किया, जिसमें 1200 इजरायली मारे गए और 200 से अधिक को बंधक बना लिया गया।

हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से कम से कम 21,110 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। जबकि 53,688 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं।

--आईएएनएस

एफजेड/एबीएम