अगले साल तक एआई किसी भी अकेले इंसान से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा: मस्क
नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। एलन मस्क ने, जो वर्तमान में चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई के साथ कानूनी लड़ाई में फँसे हुए हैं, बुधवार को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संभवतः अगले साल तक किसी भी अकेले इंसान से ज्यादा स्मार्ट होगी।