सूडान स्थित हैकर्स ने एक्स को घंटों बंद रखा, मस्क से की स्टारलिंक की डिमांड
लंदन, 2 सितंबर (आईएएनएस)। एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स (पूर्व में ट्विटर) हजारों यूजरों के लिए घंटों तक बंद रहा, जब सूडान स्थित हैकर्स ने मस्क पर उनके देश में सस्ती इंटरनेट सेवा स्टारलिंक शुरू करने का दबाव बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर हमला कर दिया।