दैनिक मधुमेह शॉट्स को घटाकर कम कर देगी नई हाइड्रोजेल खुराक : शोध
न्यूयॉर्क, 24 नवंबर (आईएएनएस)। शोधकर्ताओं ने एक नवीन हाइड्रोजेल दवा की खोज की है, जो कई गंभीर बीमारियों में वरदान साबित होगी। यह नई दवा मधुमेह और वजन नियंत्रण दवाओं जैसे ओजेम्पिक, मौन्जारो, ट्रुलिसिटी, विक्टोजा और अन्य के दैनिक या साप्ताहिक इंजेक्शन को हर चार महीने में सिर्फ एक बार में बदल देती है।