भारत का दीर्घकालिक विकास बरकरार, इक्विटी बाजार आकर्षक बने हुए हैं : मॉर्गन स्टेनली
नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय इक्विटी परिदृश्य आकर्षक बना हुआ है। आने वाले दशकों में देश वैश्विक उत्पादन में हिस्सेदारी बढ़ा सकता है, जिसे मजबूत जनसंख्या वृद्धि, एक कार्यशील लोकतंत्र, मैक्रो स्थिरता से प्रभावित नीति, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, एक उभरता हुआ उद्यमी वर्ग और बेहतर होते सामाजिक परिणाम जैसे मजबूत आधारभूत कारकों से समर्थन मिलेगा।