ओपनएआई का नया एआई मॉडल 'सोरा' टेक्स्ट से तैयार करेगा वीडियो
नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई ने एक नए टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल सोरा लॉन्च किया है, जो विजुअल क्वालिटी और यूजर के प्रॉम्प्ट का पालन करते हुए एक मिनट तक के वीडियो तैयार कर सकता है।