स्ले, द अल्ट्रा वे : रियलमी 19 मार्च को अत्याधुनिक चिपसेट के साथ करेगा पी3 अल्ट्रा और पी3 स्मार्टफोन को लॉन्च
नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। आज के समय में स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में यूजर को शानदार अनुभव देने के लिए फोन की परफॉरमेंस बहुत मायने रखते हैं। चाहे गेम खेलना हो, एक साथ कई काम करना हो या प्रोफेशनल काम के लिए फोन का इस्तेमाल करना हो, हर कोई ऐसा डिवाइस चाहता है जो तेजी के साथ-साथ स्थिरता और बेहतरीन अनुभव दे।