स्पाइसजेट ने दिवालियापन मामले के बीच सुलझाया 23.39 मिलियन डॉलर का विवाद
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस) । संकटग्रस्त एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने एयरकैसल (आयरलैंड) डेजिग्नेटेड एक्टिविटी कंपनी और विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डबलिन) लिमिटेड के साथ 23.39 मिलियन डॉलर के विवाद को कुल 5 मिलियन डॉलर में सुलझा लिया है।