IANS
|
May 4, 2025 8:29 PM
साबरकांठा, 4 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा 2018 में शुरू की गई आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अब देश के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। गुजरात के साबरकांठा जिले में यह योजना विशेष रूप से प्रभावी साबित हो रही है, जहां पिछले एक साल में 36,000 से अधिक लोगों ने 87 करोड़ रुपए से अधिक की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है। यह योजना न केवल आर्थिक बोझ को कम कर रही है, बल्कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रही है।