वीसी नियुक्ति खोज पैनल पर राज्यपाल की सिफारिशों को लेकर राजभवन-बंगाल सचिवालय में खींचतान
कोलकाता, 29 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में राजभवन और राज्य सचिवालय के बीच एक ताजा झगड़ा सामने आया है जो एक बार फिर से राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपतियों (वीसी) की नियुक्ति से संबंधित मुद्दे पर है।