बंगाल फॉर्मूले के जरिए कर्नाटक की भरपाई तेलंगाना में करना चाहती है भाजपा
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद दक्षिण भारत के कई राज्य अभी भी भाजपा के लिए अभेद्य किले बने हुए हैं। दक्षिण भारत में अब तक एकमात्र राज्य कर्नाटक में भाजपा सत्ता में हुआ करती थी लेकिन इसी वर्ष मई में हुए विधान सभा चुनाव में उसे कर्नाटक में हार कर सत्ता से बाहर होना पड़ा। इसलिए पार्टी दक्षिण भारत के दूसरे राज्य तेलंगाना पर और भी ज्यादा फोकस कर रही है।