'इंडिया' नेताओं की मणिपुर को लेकर बैठक, शांति बहाली के लिए लड़ाई जारी रखने का संकल्प
नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी।